“भोपाल में चुनावी प्रक्रिया: प्रत्याशी ने नॉमिनेशन के लिए 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा, पांच बोरियों में थे सिक्के”
मध्य प्रदेश: भोपाल में मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज ने चुनावी प्रक्रिया में एक अनोखे कदम की ओर सरकाया। प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बनाने के लिए, उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बजाय 24 हजार रुपये की चिल्लर लेकर आए। चिल्लर के पांच बोरियों में सिक्के थे, जो उन्होंने नॉमिनेशन के समय प्रस्तुत किए। यह अनूठा कदम कोविड-19 काल में मिलने वाले चिल्लर को बोरियों में इकट्ठा करने के लिए उठाया गया। उनके छोटे भाई जूस की दुकान चलाते हैं, जो भी उनके चुनावी अभियान का हिस्सा बन गई।
इसके साथ ही, भोपाल संसदीय क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों में तेजी आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 22 फॉर्म बिक चुके हैं और दो नामांकन भी दाखिल किए गए हैं। कलेक्टोरेट में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जहां सुरक्षा के कारण बेरिकेडिंग भी की गई है। नामांकन के दौरान कैंडिडेट को अधिकतम 3 वाहनों और 5 व्यक्तियों की अनुमति दी जा रही है।