टमाटर से लदा पिकअप वैन पलटा,जो जितना टमाटर ले जा सके,लूटकर चलता बना…..

Published Date: 15-04-2024

झारखण्ड : गिरिडीह में आज सोमवार सुबह टमाटर से लदा एक पिकअप वैन पलट गया है। इस दुर्घटना में चालक के घायल होने की खबर है।यह घटना शहर के बस स्टैंड रोड में सुबह तड़के घटी।जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या JH10CS-3306 स्पीड में थी और अनिंयत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। चालक के अलावा किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

वहीं घटना के बाद पिकअप वैन में लदी टमाटर बिखर गई। स्थानीय लोगों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली वैसे ही बिखरे टमाटर को लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।कोई अपने हाथों में बाल्टी तो कोई प्लास्टिक का थैला व अन्य बर्तन लेकर टमाटर को लेने पहुंच गए। कुछ ही समय में देखते ही देखते लोगों ने आधे से ज्यादा टमाटर गायब कर दिए।

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की सारी जानकारी ली।इस घटना के बाद वाहन मालिक ने पिकअप को घटनास्थल से हटा दिया है।

Related Posts

About The Author