ओड़िशा में बस के फ्लाईओवर से फिसल नीचे गिरी, पांच की मौत, अनेकों घायल

Published Date: 16-04-2024

ओड़िशा : जाजपुर जिले में बाराबती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सोमवार को करीब 50 यात्रियों को ले जा रही एक बस के फ्लाईओवर से फिसल जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। बस पुरी से पश्चिम बंगाल के दीघा जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर हुई। हादसे के बाद पीड़ित यात्रियों के इलाज के बारे में जाजपुर के सीडीएमओ शिबाशीष मोहराणा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। 40 घायलों को बेहतर उपचार के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक भेजा गया। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हैं। बस में सवार ज्यादातर यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजन के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। घायलों को लेकर कोई घोषणा फिलहाल सामने नहीं आई है।

Related Posts

About The Author