*परिवार में है 1200 लोग, एक ही घर में मौजूद है 350 वोटर्स
असम : सोनितपुर जिले के नेपाली पाम गांव में एक अनोखा परिवार रहता है। इस परिवार में कुल 1200 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें से 350 लोग आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं। यह परिवार दिवंगत रॉन बहादुर थापा का है, जिन्होंने नेपाल से आकर यहां बस गए थे।
रॉन बहादुर थापा ने पांच शादियां की थीं और उनके 12 बेटे और 9 बेटियां हैं। उनके बेटे-बेटियों के 150 से अधिक बच्चे भी हैं। परिवार के मुखिया तिल बहादुर थापा ने बताया कि उनके परिवार में 350 वोटर हैं, जिनमें 12 भाई, 9 बहनें और उनके बच्चे शामिल हैं।यह परिवार चुनावों के समय हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार भी सभी सदस्य उत्साह से मतदान करने के लिए तैयार हैं। तिल बहादुर थापा ने बताया कि उनको इस बात का अफसोस है कि उनके परिवार को अभी तक राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा राह है। उन्होंने बताया क उनके बच्चों ने हायर एजुकेशन ली है, लेकिन किसी की कोई सरकारी नौकरी नहीं मिली है। राज्य में रोजगार ने मिलने की वजह से परिवार के कुछ सदस्य बेंगलुरु चले गए और प्राइवेट नौकरी करने लगे।