*अनंतनाग-राजौरी सीट पर महाबली मुकाबला का दौर
जम्मू-कश्मीर : गुलाम नबी आजाद ने अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारी वापस लेते हुए अनंतनाग-राजौरी सीट से अपना नाम वापस ले लिया है। आजाद को उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव मैदान से हटा लिया। अब इस सीट पर उनकी पार्टी से एडवोकेट मोहम्मद सलीम पारे चुनाव लड़ेंगे। सलीम पारे ने बताया कि गुलाम नबी आज़ाद ने दक्षिण कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें कई चीजों पर विचार-विमर्श हुआ।
अब इस सीट पर चुनावी मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी अभी तक यहां अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।