नक्सलियों का 27 हजार रुपये व अन्य सामान किया जब्त

Published Date: 19-04-2024

*चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ ने की कार्रवाई

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ विशेष सर्च अभियान के दौरान सोनुवा थानान्तर्गत ग्राम केराबीर एवं टेंडरसाई क्षेत्र से 27 हजार रुपये के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह सामान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कुछ शीर्ष नेताओं और उनके सदस्यों के पास से जब्त किया गया है।

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान दल ने यह अभियान चलाया था, जिसमें कई बटालियन की टीमें शामिल थीं। इस अभियान के दौरान 18 अप्रैल को जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए सामान का जब्त किया गया, जिसमें नकद, एसएलआर राईफल, मोबाइल, नक्सली पिट्ठू, बैग, लड़ाकू टोपी, वर्दी कपड़े, जंगल जूते, विभिन्न प्रकार की आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां और अन्य उपयोगी सामान शामिल हैं।

Related Posts

About The Author