नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।’