*जानें उनके कार्यकाल और योगदान के बारे में”
नई दिल्ली:नौसेना के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त होने पर वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया है। उनका जन्म 15 मई 1964 को हुआ था और उन्हें 1985 में नौसेना में कमीशन मिला था। वे संचार और इलेक्ट्रॉनिक वार्फेयर में विशेषज्ञ हैं और उन्होंने अपने 39 वर्षों के करियर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
उन्होंने आईएनएस विनाश, आईएनसएस किर्च, और आईएनएस त्रिशूल जैसे युद्धपोतों की कमान संभाली है। उन्हें अत्यंत योग्य और समर्पित सेना अधिकारी के रूप में परिचित किया जाता है, और उन्हें अत्यधिक सेवानिवृति पदक और नौसेना पदक से सम्मानित किया गया है।
त्रिपाठी को नौसेना प्रमुख के रूप में 30 अप्रैल को कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब मौजूदा प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।