बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Published Date: 21-04-2024

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगल में रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षा दलों ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम अभियान पर निकली थी। सुबह 5.30 बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

उल्लेखनीय है पिछले तीन माह में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में अब तक 80 माओवादी मारे गए।

Related Posts

About The Author