राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 की मौत

Published Date: 21-04-2024

राजस्थान: झालावाड़ में आधी रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।मध्य प्रदेश की सीमा से सटे झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सीमा से लगे झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हादसे में नौ बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।” पुलिस ने बताया कि यह दुखद घटना अकलेरा थाना क्षेत्र में शनिवार आधी रात को हुई।
पुलिस के अनुसार, अकलेरा कस्बे निवासी एक युवक की बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र के एक गांव में गई थी।शनिवार रात बारात लौट रही थी। बाराती एक वैन में सवार थे. अकलेरा और घाटोली के बीच पचौला मोड़ पर बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी।इससे वैन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

Related Posts

About The Author