उलगुलान न्याय महारैली में हंगामा, कार्यकर्ताओं में झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, अनेकों का फूटा सिर

Published Date: 21-04-2024

झारखंड : रांची में रविवार को आयोजित इंडी गठबंधन की रैली में हंगामा हो गया। रैली में दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और लाठियों से हमला किया।रैली के दौरान हुई झड़प में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गये।बताया गया कि लोकसभा टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों में मतभेद था, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया।एक दूसरे को खदेड़ कर कुर्सी से हमला करते रहे।दरअसल, उलगुलान न्याय महारैली में चतरा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। चतरा सीट से केएन त्रिपाठी का राजद विरोध कर रही थी।चतरा सीट से कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Related Posts

About The Author