चुनाव के बीच भाजपा को तगड़ा झटका, इस दिग्गज प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Published Date: 22-04-2024

तेलंगाना : लोकसभा चुनाव की दूसरे फेज की वोटिंग से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की दिग्गज प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से कैंडिडेट माधवी लता के खिलाफ IPC की धारा 295 ए के तहत FIR दर्ज हुई है। उन पर मजिस्द की तरफ काल्पनिक तीर छोड़ने का आरोप हैं।

बता दें कि, रामनवमी पर शोभायात्रा में उन्होंने हवा में बाण चलाते की एक्टिंग की थी। AIMIM ने वायरल वीडियो देखकर विरोध जताया और पार्टी के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा की कैंडिडेट ने मस्जिद की तरफ तीर छोड़ा है। विवाद के तूल पकड़ने के बाद हैदराबाद के बेगम बाजार थाने में माधवी लता के खिलाफ शेख इमरान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित करेगी।

Related Posts

About The Author