लातेहार में शराबी युवक ने अपने परिवार की तीनों लोगों की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Published Date: 22-04-2024

झारखंड : लातेहार जिले के डबरी गांव में रविवार रात, शराब के नशे में धुत युवक रंजन उरांव ने अपने परिवार की तीनों लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस हत्या की शिकायत पुलिस को सोमवार सुबह मिली। मृतकों में रंजन का पिता सूरज उरांव (65), भाभी अनुपमा देवी (35) और रिश्तेदार मंसूरिया देवी (32) शामिल हैं। इसके साथ ही, आरोपी ने अपने चचेरे भाई अमलेश उरांव और पत्नी हीरामणि देवी को भी कुल्हाड़ी से हमला किया, जिनमें से दोनों बच गए। आरोपी को हिरासत में लिया गया है, और मृतकों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी गई हैं। गांव के दूरदराज इसकी जानकारी रात में नहीं हो सकी, जब इस वारदात की सूचना लोगों को मिली तो वहां का माहौल उदास और चिंताजनक हो गया।

Related Posts

About The Author