नई दिल्ली:-हांगकांग और सिंगापुर ने भारतीय कंपनियों MDH प्राइवेट लिमिटेड और Everest फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के करी मसालों की सेल पर बैन लगा दिया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन दोनों ब्रांड के मसालों के सैंपल की टेस्टिंग कराने का फैसला किया। केंद्र सरकार ने फूड कमिश्नर को इन दोनों ब्रांड्स के मसालों के सैंपल कलेक्ट करने के निर्देश दिए हैं। हांगकांग ने दोनों कंपनियों के इन प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने की बात कही थी। इससे कैंसर का खतरा रहता है। इसके बाद सिंगापुर ने भी इन ब्रांड्स के मसालों पर बैन लगा दिया था। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देश के सभी फूड कमिश्नरों को अलर्ट कर दिया गया है। मसालों के सैंपल कलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिर्फ MDH और Everest ही नहीं, सभी मसाला बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्शन यूनिट से सैंपल लिए जाएंगे। करीब 20 दिनों में लैब से रिपोर्ट आएगी।
हांगकांग और सिंगापुर ने भारतीय कंपनियों MDH और Everest के करी मसालों की सेल पर बैन किया
Published Date: 23-04-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/04/PHOTO-2024-04-23-10-33-32-730x430.jpg)