झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष समेत प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहें।नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्रीमती माझी अपने दिवंगत पति देवेन्द्र नाथ माझी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनसे आशीर्वाद लिया। जोबा मांझी ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन से लेकर खूंटकटी मैदान तक पदयात्रा की। उनके साथ पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि इस सीट से जोबा माझी के खिलाफ एनडीए ने गीता कोड़ा को मैदान में उतारा है। गीता कोड़ा ने सोमवार को नामांकन दाखिल की थी। गीता कोड़ा पहले कांग्रेस में थी। कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हो गई थीं।
इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने दाखिल किया नामांकन,मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन रहे मौजूद
Published Date: 23-04-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/04/PHOTO-2024-04-23-13-58-36-730x430.jpg)