भीषण सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत….

Published Date: 24-04-2024

झारखंड:राँची जिला स्थित नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड के डहुटोली में हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना मंगलवार की देर रात साढ़े दस बजे की है।मृतक की पहचान सुजीत गंझू (उम्र 18) एवं संदीप गंझू (उम्र 17) के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों अपाजे बाइक (जेएच01एफएन1528) से रिंगरोड होते हुए अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान डहुटोली में अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।वाहन चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहूचाने का प्रयास किया परंतु दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है।जानकारी के अनुसार मृतक सुजीत मज़दूरी करता था एवं संदीप 10 वी का छात्र था।अपाचे बाइक सुजीत के बड़े भाई की थी। ग्रामीणों की मानें तो गांव में लड़की की शादी थी संभवतः कुछ सामान लेने दोनों गए थे जहां से लौटते समय घटना घटी।इधर पुलिस ने दोनों शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Posts

About The Author