शादी के कार्यक्रम से पति संग लौट रही थी दुल्हन की मौत

Published Date: 26-04-2024

रास्ते में तेज रफ्तार की पेड़ से हुई टक्कर, दुल्हन की मौत, पति की हालत नाजुक

यूपी: शादी के आठवें दिन ही दुल्हन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना राजस्थान के सीकर की है, जहां दुल्हन अपने ससुराल पक्ष के घर पर एक शादी के कार्यक्रम में पहुंची थी। वो अपने पति के साथ स्विफ्ट डिजायर से वापस लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में कार की पेड़ से टक्कर हो गई। हादसा दांतारामगढ़ इलाके में आज 2 बजे हादसा हो गया। पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति को गंभीर हालत में चौमूं के बराला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मृतिका सोनू देवी की 16 अप्रैल को मनीष कुमार के साथ शादी हुई थी। मनीष बीकानेर में B.ed, BSTC की पढ़ाई करता था। मूंड घसोइ,डीडवाना-कुचामन जिले के रहने वाली सोनू देवी और मनीष कुमार शादी के कार्यक्रम में गये हुए थे। दोनों सीकर के रहने वाले थे,(खाचरियावास) में मनीष के साढू की बहन की शादी में आए थे। शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।गांव से 3 किलोमीटर दूर चक से करड वाली रोड पर गाड़ी के आगे एक नीलगाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई।हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गाड़ी से निकाला। युवक को चौमूं के बराला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता का शव परिजनों को सौंपा दिया गया*

 

Related Posts

About The Author