टी-20 वर्ल्ड कप : भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान

Published Date: 30-04-2024

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है।विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है। सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में रखा है।टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने सिराज को बाहर रखा था।टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं।

वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

Related Posts

About The Author