दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को हटाने का आदेश: स्वाति मालीवाल ने LG पर हमला बोला

Published Date: 02-05-2024

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (DCW) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के तहत, गुरुवार को DCW से कुल 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसका मुख्य आरोप है कि DCW की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बिना अनुमति के नियुक्ति की थी।

स्वाति मालीवाल ने इस कदम का सख्त खिलाफी किया है, उन्होंने कहा, ‘LG साहब ने DCW के सभी कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है। अगर सभी कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ हटा दिए जाएंगे, तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा।’ उन्होंने लगातार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा करके उन्हें महिला आयोग को संसार के सबसे बड़े बुराईयों में डाल रहे हैं।

पिछले पत्र में इस संबंध में कहा गया था कि DCW ने संस्थान को सूचित किया था कि अनुदान प्राप्त संस्थान प्रशासनिक विभाग और वित्त विभाग की पूर्व मंजूरी के बिना ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं करेगा या जिसमें सरकार के लिए अतिरिक्त वित्तीय दायित्व शामिल हो।”

Related Posts

About The Author