कांग्रेस ने खोला अपना पत्ता, रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी और अमेठी ये इनको बनाया उम्‍मीदवार

Published Date: 03-05-2024

नई दिल्‍ली:नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपना पत्ता खोल दिया है।रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से अपने प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी। राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बताते चलें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया। अमेठी से स्‍मृति ईरानी चुनाव लड़ रही है। कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। ये वहां से वर्तमान सांसद बज्र भूषण सिंह के बेटे हैं।

Related Posts

About The Author