चंदौली: सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस से चार लोगों की मौत

Published Date: 09-05-2024

यूपी:चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में यूपी के एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मकान मालिक का बेटा भी शामिल है।

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी जहरीली गैस के इंहालेशन से बेहोश हो गया। उसकी बचाव के लिए अन्य मजदूरों ने भी उसकी मदद की, लेकिन उन सभी को भी जहरीली गैस की चपेट में आना पड़ा। इसके बाद घर के मालिक का बेटा भी सेप्टिक टैंक में गया, लेकिन उन्हें भी जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद बेहोशी हो गई।

पुलिस ने घटना के बाद अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उन सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान हुई: विनोद रावत (35 वर्षीय), अथामी लोहा पुत्र (30 वर्षीय), दया कुंदन पुत्र (40 वर्षीय), और अंकुर जायसवाल (23 वर्षीय)। मृतकों के परिजनों को समर्थन प्रदान करने के लिए पुलिस ने सहायता की घोषणा की है। घटना की जांच जारी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Posts

About The Author