झारखंड के बाद मध्यप्रदेश में मिला ‘नोटों का पहाड़’, रकम देख उड़े पुलिस वालों के होश

Published Date: 10-05-2024

मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के घर पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं हैं।हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।मामला अशोका गार्डन थाने क्षेत्र के पंथ नगर का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पंथ नगर स्थित कारोबारी कैलाश खत्री के घर पर छापेमार कार्रवाई की।इस दौरान पुलिस को 5 और 20 के फटे और पुराने नोट भी मिले।पुलिस की कार्रवाई पर कारोबारी कैलाश खत्री ने कहा कि मनी एक्सचेंज का काम करता हूं इसलिए इतनी सारी गड्डियां मिली हैं।फिलहाल पुलिस की परिवार से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को भारी मात्रा में घर में कैश होने की सूचना मिली थी।पुलिस को कैलाश खत्री के घर से बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिली हैं। जिसमें 5 से लेकर 100 रुपयों तक की गड्डियां शामिल हैं।घर के पलंग नोटो से भरे मिले। कटे-फ़टे पुराने नोट भी मिले हैं।मामले में पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है। जांच जारी है। पुलिस की टीम नोटों की गिनती कर रही है।परिवार का कहना कि मनी एक्सचेंज का काम करते हैं।

Related Posts

About The Author