दिल्ली कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ीं

Published Date: 10-05-2024

पूर्व कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद पर यौन शोषण के आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने बताया कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 में से 5 मामलों में पर्याप्त सामग्री है, जो आरोप तय करने के लिए काफी है।

इस अपराधिक मामले में बृजभूषण सिंह के साथ सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें भी गंभीर आरोपी ठहराया है।

यह घटना महिला पहलवानों के लिए एक बड़ा चौंकाने वाला मोड़ है, जो कुश्ती के परंपरागत दायरे के बाहर है। आगामी 21 मई को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में बृजभूषण सिंह और विनोद तोमर को गैरजमानती जुर्माने की संभावना है।

Related Posts

About The Author