मुंबई:लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार सोमवार को सुबह आधे घंटे के अंदर क्रैश हो गया।बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी भी 22000 अंकों के नीचे आ गया। टाटा मोटर्स के अलावा टाटा स्टील, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के आधे घंटे में 4.36 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं।आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।