माओवादियों ने सारंडा में वोटरों को रोकने के लिए पेड़ गिराया, वोट बहिष्कार का बैनर भी लगाया

Published Date: 13-05-2024

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के सारंडा में माओवादियों ने वोटरों को वोटिंग से रोकने के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना व दीघा पंचायत के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर पड़े काट कर गिरा दिया है। नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ गिराकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया, जिससे ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

इसके अलावा, नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार से संबंधित बैनर भी लगाया है। पेड़ गिरने से उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।

नक्सलियों ने जहां पेड़ काटा है, वहां सड़क के एक तरफ ऊंची पहाड़ी है और दूसरी तरफ गहरी खाई और नदी है, जिससे उस रास्ते से बाइक भी पार नहीं हो पा रही है। यह सड़क मार्ग कई सोनापी स्थित मतदान केंद्रों से गुजरती है, जहां ग्रामीण वोट देने जाते हैं। इसके बिना वाहन के बूथ तक जाना मुश्किल है।

मतदान केंद्रों में मतदान 13 मई को हो रहा है, लेकिन रास्ते पर गिरा पेड़ हटने तक बाइक या चारपहिया वाहन से बूथ पर पहुंचना मुश्किल है। इस हरकत से पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ मतदाता व राजनीतिक दलों के लोग परेशान हैं।

Related Posts

About The Author