पुलिस कर्मियों से परेशान युवा दुकानदार ने आत्महत्या की

Published Date: 14-05-2024

यूपी: कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आया है।दरअसल दारोगा से परेशान होकर एक दुकानदार ने अपनी जान दी है। सुसाइड करने से पहले दुकानदार ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर और सिपाही ने सब्जी विक्रेता से न सिर्फ पैसे छीने बल्कि उसके साथ अभद्रता भी की। पुलिस वालों की हरकत से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये हैं।
आत्महत्या करने से पहले सब्जी विक्रेता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने इंस्पेक्टर पर बार-बार पैसे छीनने और गाली-गलौज कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। मृतक का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने सोमवार आधी रात को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वीडियो देखने के बाद परिवार ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी।

Related Posts

About The Author