चुनाव ड्यूटी पर 50 जवानों को लेकर जा रही बस गड्ढे में पलटी, 25 जख्मी

Published Date: 16-05-2024

बिहार : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 के सुजावलपुर चौक के पास जवानों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई। हादसे में करीब 20 से 25 जवान घायल हो गए हैं।इनमें से छह-सात जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया।
यह हादसा सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर एनएच 28 पर रात 11:10 बजे हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर पहले इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। चौथे चरण की मतदान ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी जवान अगले चरण के चुनाव के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान सुजावलपुर से पहले बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस पास की खाई में पलट गयी। बस में बिहार पुलिस बल के करीब 50 जवान सवार थे।

Related Posts

About The Author