ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान

Published Date: 20-05-2024

नई दिल्ली: ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकाॅप्टर हादसे में मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उनके हेलीकाॅप्टर के क्रैश होने के बाद से ही करीब 40 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही थी। ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकाॅप्टर अजरबैजान की सीमा से बाहर निकलते ही क्रैश हो गया था। उनके निधन के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता इमाम अली खामेनेई ने 5 दिनों के सार्वजनिक शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने वाईस प्रेसिडेंट मोहम्मद मोखबर को अस्थायी प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर भारत सरकार ने मंगलवार (21 मई) को देश में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

Related Posts

About The Author