भाजपा विधायक के पोते ने इंदौर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह

Published Date: 21-05-2024

मध्यप्रदेश: खिलचीपुर के भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने इंदौर मेें आत्महत्या कर ली। वह गांधी नगर के एक मकान में किराए में रहता था और इंदौर रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की। यह पुलिस को अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद विधायक सहित अन्य परिजन इंदौर पहुंचे।पुलिस के मुताबिक विधायक हजारी लाल दांगी का पोता विजय दांगी इंदौर के एक लाॅ काॅलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। वह दो वर्षों से इंदौर में रहता था। उसने सोमवार देर रात अपने रुम में आत्महत्या कर ली। जब उसने परिजनों का काॅल नहीं उठाया तो उन्हें शंका हुई। इंदौर मेें रहने वाले रिश्तेदार घर पहुंचे तो वह कमरे में मृत अवस्था में मिला। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने विजय का मोबाइल फोन जब्त किया है, ताकि यह पता चल सके कि उसने आत्महत्या करने से पहले किन लोगों से बात की। पुलिस को विजय के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें।

Related Posts

About The Author