झारखंड: सीबीआई ने गोड्डा में राजमहल कोल परियोजना के तीन अधिकारियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। धनबाद ब्रांच की एसीबी की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अधिकारियों में मुख्य प्रबंधक परमेश्वर यादव, उपप्रबंधक विपिन कुमार और सहायक रेवेन्यू ऑफिसर पवन कुमार महतो शामिल हैं।
सीबीआई की टीम ने इन्हें रंगेहाथ पकड़ा जब विपिन कुमार को 25 हजार रुपये और पवन कुमार महतो को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इन अधिकारियों ने मुआवजे का भुगतान करने के एवज में 6 लाख रुपये की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता हैदर अंसारी ने सीबीआई को सूचित किया था कि मुआवजा भुगतान करने के लिए 12 लाख रुपये में से 6 लाख रुपये की मांग की जा रही है।
शिकायत दर्ज होने के बाद, सीबीआई और एसीबी की टीम ने सोमवार की सुबह से ही इन अधिकारियों को ट्रैप करने की योजना बनाई। अंततः, उन्हें रंगेहाथ पकड़ने में सफलता मिली। सीबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि मुख्य प्रबंधक परमेश्वर यादव को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।