पश्चिम बंगाल: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ बंगाल की खाड़ी में दस्तक देने वाला है। इसके लैंडफॉल की तारीख भी सामने आ गई है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव क्षेत्र बन गया है, जो उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है।
पश्चिम बंगाल के भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने बताया कि चेन्नई तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र था, जो अब उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ने लगा है और तेज हो गया है। यह 25 मई को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 मई की आधी रात को लैंडफॉल करेगा।
आईएमडी के अनुसार, रविवार यानी 26 मई को बंगाल के तटीय जिलों में भारी तबाही हो सकती है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर में 25 और 26 मई को बारिश होगी। इस दौरान 110 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है और हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और तटीय इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने भी आपातकालीन तैयारियों को तेज कर दिया है ताकि किसी भी संभावित आपदा से निपटा जा सके।