पंजाब : फाजिल्का के नौजवान वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट तरुण वधवा की बीती रात सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि तरुण देर रात कार में सवार होकर अपने ससुर के साथ लुधियाना से फाजिल्का आ रहे थे।
इसी दौरान जलालाबाद के गांव बग्गे के मोड़ के नजदीक तेल वाले टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दीl जिसके चलते उनकी मौत हो गईl बताया जा रहा है कि तरुण की करीब 4 महीने पहले ही शादी हुई थी l फिलहाल पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है
फाजिल्का में नौजवान वकील की मौत:तेल के टैंकर से हुई टक्कर, 4 महीने पहले हुई थी शादी
Published Date: 27-05-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/05/PHOTO-2024-05-27-17-14-25-730x430.jpg)