रांची : चुटिया थाना क्षेत्र में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार के अंदर कर्मी की गोली मारकर हत्या

Published Date: 27-05-2024

झारखंड: राजधानी रांची स्थित चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार के अंदर एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी के रूप में हुई है, जो बार में डीजे का काम करता था।

घटना रात करीब 1 बजे की है, जब बार बंद होने के बाद चार-पांच युवक बार पहुँचे और बार के स्टाफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने सैंडी को गोली मार दी। गोली उसकी छाती पर लगी और सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलावस्था में सैंडी को रिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार की सुबह एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी, कोतवाली थाना और अरगोड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Posts

About The Author