यूपी: गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में हुआ।बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल एक अनियंत्रित पुलिस एस्कॉर्ट वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।दो अन्य पैदल यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस एस्कॉर्ट वाहन कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल था। इस हादसे के बाद सभी मौके से फरार हो गए।कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले के साथ हुए इस हादसे से गोंडा में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी ले गए।डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।दो की मौत से गुस्साई भीड़ ने स्थानीय सीएचसी को घेर लिया। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।टक्कर भीषण थी हादसे में पुलिस एस्कॉर्ट वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के एयरबैग खुल गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।हादसा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।