मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में नक्सलियों ने देर रात मचाया उत्पात, कंटेनर समेत एक व्यक्ति को जिंदा जलाया

Published Date: 29-05-2024

झारखंड :राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में नक्सलियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया है। घटना बीते देर रात की बतायी जाती है।इस घटना के बाद से इलाके का डर का माहौल बना हुआ है। आगजनी की घटना में नक्सलियों ने कंटेनर गाड़ी के साथ-साथ एक व्यक्ति को जिंदा जलाया है। मृतक व्यक्ति कूक का काम करता था।सूचना मिलने के बाद से ग्रामीण एसपी, खलारी थानेदार विजय सिंह, मैकलुस्कीगंज थानेदार समेत पुलिस बल मौके पे पहुंच कर जांच कर रहे है। इधर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में आपराधिक मामले की जानकारी आ रही है। पुलिस टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

रविन्द्र गंझू दस्ते द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना

पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात नक्सलियों के दस्ते ने मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में जमकर उत्पात मचाया है।कंटेनर को निशाना बनाते हुए पहले रुकवाया।लेकिन, चालक मौके से भाग गया। जबकि, कुछ देर बाद नक्सलियों ने गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में गाड़ी में बैठा व्यक्ति को जिंदा जला दिया है। पूरा नक्सलियों का दस्ता रविन्द्र गंझू के होने की जानकारी पुलिस को मिली है।

Related Posts

About The Author