झारखंड:बोकारो जिला स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के अमृत सरोवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।तीनों बच्चों की उम्र करीब 8 साल, 9 साल और 11 साल बताई जा रही है।घटना को लेकर बताया जा रहा कि सड़मा कला पंचायत के दो अलग-अलग घरों के तीन बच्चे बुधवार को खेलने के लिए निकले थे, जो अचानक गायब हो गए। शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की।परिजनों ने आस-पास के लगभग सभी जगहों पर खोजबीन की, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चला।अंत में रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने पेटरवार प्रखंड कॉलोनी के बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर में बने अमृत सरोवर में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। इसी बीच एक अन्य बच्चे का शव भी पानी पर तैरने लगा। उसके बाद स्थानीय युवकों ने दोनों शवों को बाहर निकाला।शक के आधार पर तीसरे बच्चे के लिए तालाब में डाला गया बांस निकाला गया तो तीसरा शव भी बाहर आ गया। पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया।मामले को लेकर पेटरवार अंचल प्रभारी अशोक राम ने बताया कि जो सरकार की नियम है उसके तहत जो भी सरकारी लाभ होगा उसे पूर्ति की जाएगी।पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया रात्रि मे परिजनों के द्वारा सुचना मिली थी और सुबह ही इस तरह की घटना घट गई।शव को निकल कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अंनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है ।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी। क्षेत्र के लिए बहुत ही दुःखद घटना है।