बिहार: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है।इस बीच सातवें चरण के अंतिम चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात बीएमपी के 45 वर्षीय जवान मौन बहादुर छेत्री फ्लैग मार्च के दौरान अचानक हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए।नावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बक्सर सदर अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।वहीं, चुनाव ड्यूटी के लिए डेहरी आए एक सब इंस्पेक्टर देवनाथ राम की हीट स्ट्रोक की मौत हो गई।सब इंस्पेक्टर देवनाथ राम भोजपुर जिले के रहने वाले थे।जो भागलपुर के नवगछिया थाने में तैनात थे।इसके अलावा नालंदा में अचानक तबीयत बिगड़ने से बिहार होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। वह सीवान जिले से चुनाव कराने नालंदा आए थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अचानक चक्कर आने के बाद वह गिर पड़े।जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बक्सर में चुनाव कराने गया था बीएमपी का जवान
मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही मौन बहादुर छेत्री बुधवार को बक्सर के नवानगर थाना क्षेत्र के सिकरौल ओपी क्षेत्र में तैनात था।वह गोरखा जवान दार्जिलिंग का रहने वाला था। वह दोपहर में पुलिस टीम के साथ सिकरौल इलाके में फ्लैग मार्च पर निकला था।इसी दौरान शाम करीब 6 बजे के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे इलाज के लिए पहले नवानगर सीएचसी लाया गया। इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।