जेफ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे बड़े रईस, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में बड़ा उलटफेर हुआ है। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने फिर से दुनिया के सबसे बड़े रईस का खिताब हासिल कर लिया है। उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किया है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को बेजोस की नेटवर्थ में 14.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, लेकिन अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 6.73 अरब डॉलर की भारी गिरावट हुई। इससे अरनॉल्ट की नेटवर्थ घटकर 203 अरब डॉलर रह गई, जबकि बेजोस की नेटवर्थ 205 अरब डॉलर के साथ नंबर वन बन गई। इस साल अब तक अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 4.36 अरब डॉलर की गिरावट आई है, जबकि बेजोस की नेटवर्थ में 27.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

बुधवार को दुनिया के शीर्ष दस अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखी गई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 202 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (169 अरब डॉलर) चौथे, लैरी पेज (156 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (148 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (147 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (138 अरब डॉलर) नौवें, और वॉरेन बफे (133 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद माइकल डेल की नेटवर्थ में बुधवार को 4.19 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 123 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ 44.7 अरब डॉलर बढ़ी है।

अंबानी और अडानी की नेटवर्थ भी गिरी

इस बीच, भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में 1.53 अरब डॉलर की गिरावट आई। अंबानी 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 13.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 7.95 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 21.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस बीच एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 56.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और यह 101 अरब डॉलर पहुंच गई है।

इस प्रकार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे कौन शीर्ष स्थान हासिल करता है।

Related Posts

About The Author