भारत की ताकत का परिचय: रुद्रम-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

Published Date: 30-05-2024

नई दिल्ली:भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने रुद्रम-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को Su-30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया और उसकी तेज़ हाइपरसोनिक स्पीड ने सभी को आश्चर्यचकित किया। रुद्रम-2 एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल है, जिसका उद्देश्य दुश्मन के रेडार और अन्य अविश्वसनीय उपकरणों को नष्ट करना है। इस मिसाइल की ताकत 6791.4 km/hr की अद्वितीय स्पीड में है।

इस परीक्षण के दौरान, मिसाइल के प्रोप्लशन सिस्टम, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम, राडार, और टेलिमेट्री स्टेशंस की जांच की गई। यह विशेष रूप से ताकतवर राकेट है, जो विभिन्न अद्वितीय तंत्रों का उपयोग करती है। इस मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की रक्षा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान है, और इससे देश की सुरक्षा को और भी मजबूती मिलेगी।

Related Posts

About The Author