पंजाब के नौजवान – नशे के भवंडर मैं जिमेदार ?

Published Date: 30-05-2024

पंजाब  (अमृतसर) : विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नरिंदर कुमार टीनू ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि नशो के प्रति युवाओ मे बढ़ रही प्रवृति ने देश के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा की पाक खुफिया एजेंसियों आई. एस. आई नशो के जाल मे नौजवानों को फंसाकर गहरा षडयंत्र रच रही है ओर आतंकवादी लोगों को गोली से मारते थे परन्तु यह एजेंसियों नौजवानों को स्मैक की पुड़ियों से खत्म कर रही है। सीमावर्ती जिला होने के कारण यहाँ पर नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता नशे का कारोबार करने वाले इन लोगों को संरक्षण देने की कोशिश करते हैं। सरकार से अपील करता हुँ कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नौजवानोंfको नशे की दलदल से निकालने के लिए ठोस कदम उठाये तांकि देश के युवा वर्ग को बचाया जा सके। युवा कांग्रेसियो ने सिग्रेट की डिब्बियो व पान मसाले के गुटकों को जलाकर तथा शराब की बोतलों को तोड़कर नशो के प्रति अपना रोष प्रकट किया

पंजाब से हर साल 45 हजार स्टूडेंट्स शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि अधिकांशत: अभिभावकों को लगता है कि उनके बच्चेयहां रहे तो ड्रग का शिकार हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में हर तीसरा मेल और हर 10वीं फिमेल स्टूडेंट ड्रगलेते हैं। इसमें 15% अफीम और 20% भुक्की के आदी हैं

जागरूकता अभियान में महा सचिव अश्वनी महाजन, अनिल कुमार, राजकुमार कपुरी, रंजीत सिंह राणा मैनेजर, यशपाल शर्म, बलराम शेर गिल, राम जी संयुक्त सचिव, हैप्पी बाठ, जसप्रीत सिंह जस्सी कोच, राहुल कुमार, दविंदर बिट्टू, मंजीत सिंह, आकाश कुमार, सुजिंदर बिडलान तथा बहुत से नौजवानों ने भाग लिया।

Related Posts

About The Author