झारखंड : रांची में गर्मी से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस ने AC वाले हेलमेट का परीक्षण शुरू किया है। रांची के ट्रैफिक पुलिस ने गर्मी के मौसम में यातायात पुलिसकर्मियों को आराम देने के लिए एक अद्वितीय पहल किया है। उन्होंने एसी वाले हेलमेट के परीक्षण का आयोजन किया है, जिसका प्रयोग जल्द ही पुलिसकर्मियों के साथ होगा। फिलहाल, यह पहल केवल दो हेलमेट के साथ शुरू हो रही है, लेकिन यदि इसका परीक्षण सफल होता है, तो इसे बढ़ावा दिया जाएगा और पुलिसकर्मियों को यह हेलमेट प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है पुलिसकर्मियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाना।
भीषण गर्मी से बचने केलिए रांची पुलिस ने एसी युक्त हेलमेट लगाकर शुरू की ड्यूटी,ट्रायल शुरू
Published Date: 03-06-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/06/PHOTO-2024-05-31-16-04-27-730x430.jpg)