गुमला-रांची नेशनल हाइवे पर बस-कार की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत

Published Date: 04-06-2024

झारखंड : गुमला-रांची नेशनल हाइवे पर खोरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बस और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शिकार होने वाले मृतकों में भीखपुर बरवाडीह निवासी फादर थियोडोर कुजूर, सिस्टर निर्मला कुजूर, और 8 वर्षीय बच्चा केविन कुजूर शामिल हैं। एक लड़की जोसलीन कुजूर भी कार में सवार थी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे रांची रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर गुमला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस गुमला से रांची जा रही थी और कार रांची से गुमला आ रही थी जब यह टक्कर हुई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

Related Posts

About The Author