जबलपुर में अवैध खदान धंसने से बड़ा हादसा, सात मजदूर दबे, तीन की मौत

Published Date: 05-06-2024

मध्यप्रदेश:जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के कटरा राम खिरिया गांव में एक 20 फीट गहरी अवैध खदान धंसने से सात मजदूर दब गए। अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों में खुशबू (25 वर्ष, पति विनोद), सावित्री (35 वर्ष, पति अनुभव), और चाँदनी (20 वर्ष, पिता राजू बसोर) शामिल हैं।

अवैध खदान से निकाल रहे थे रेत

मजदूर जनदी के किनारे स्थित अवैध खदान से रेत निकाल रहे थे। यह खदान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और यहां मजदूर रेत निकालने के लिए पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, खटीक टिननु मजदूरों से अवैध खदान से रेत निकलवा रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू किया राहत कार्य

बुधवार सुबह 11:30 बजे हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी मशीनों की मदद से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है। मृतकों में पिता जगन खटीक, मुन्नी बाई (38 वर्ष, पिता जगन बसोर), और राजकुमार (25 वर्ष, पिता कैलाश खटीक) शामिल हैं। सभी मृतक कटरा के निवासी थे।

हादसे की गंभीरता

हादसा बेहद गंभीर है और अवैध खनन गतिविधियों पर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

स्थिति पर नजर रखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Posts

About The Author