नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी को फिर से देश के प्रधानमंत्री चुना जाने की खबर आयी है, जब एनडीए ने सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुन लिया है। सभी सहयोगी दल के नेताओं ने सहमति दी है और मेमोरेंडम आफ लेटर पर हस्ताक्षर कर दिया है।लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद, मोदी अब तीसरी बार से प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने की संभावना है। इसके साथ ही, नए मंत्रिमंडल का नामकरण और चेहरों का चयन भी जल्द ही होने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार सर्वसम्मति से NDA के नेता चुने गए, बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
Published Date: 05-06-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/06/PHOTO-2024-06-05-18-53-37-730x430.jpg)