हाथरस घटना की मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट सौंपी; कहा निजी सुरक्षाकर्मी ने की धक्का मुक्की, जिससे भगदड हुई

यूपी: राष्ट्रीय राजमार्ग-91 सि०राऊ से एटा रोड पर स्थित ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित श्री नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 116 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब श्री नारायण साकार हरि (भोले बाबा) सत्संग कार्यक्रम समाप्त कर पंडाल से बाहर निकले और उनके दर्शन और चरण स्पर्श के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडाल में लगभग 2 लाख से अधिक लोग उपस्थित थे। बाबा के निकलते ही श्रद्धालु उनके दर्शन करने के लिए बेताब हो उठे। लोग जी०टी० रोड के किनारे और बीच में बने डिवाइडर पर खड़े थे और बाबा के वाहन की ओर दौड़ने लगे। बाबा के निजी सुरक्षाकर्मी (ब्लैक कमांडो) और सेवादारों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन धक्का-मुक्की के कारण कई लोग नीचे गिर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

भगदड़ से बचने के लिए लोग कार्यक्रम स्थल के सामने खुले खेत की ओर भागे, लेकिन सड़क से खेत की ओर उतरते समय ढलान होने के कारण कई लोग फिसल कर गिर गए। मौके पर उपस्थित राजस्व और पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हताहत व्यक्तियों को एम्बुलेंस और अन्य साधनों से पास के अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि०राऊ में भिजवाया।

चिकित्सकों ने 89 श्रद्धालुओं को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को जनपद एटा में उपचार हेतु भेजा गया, जहाँ 27 अन्य श्रद्धालुओं को मृत घोषित किया गया। इस प्रकार मृतकों की कुल संख्या 116 हो गई है। इसके अलावा, 23 लोग घायल हैं, जिनमें से 11 का उपचार बांगला हॉस्पिटल हाथरस, 6 का पं० दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय अलीगढ़ और 6 का जे०एन०एम०सी० अलीगढ़ में चल रहा है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिलाधिकारी हाथरस और अन्य उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के शीघ्र उपचार का आश्वासन दिया है।

Related Posts

About The Author