आज वो सदन छोड़कर नहीं ; मर्यादा छोड़कर गए, राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर बोले सभापति जगदीप धनखड़

Published Date: 03-07-2024

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा से विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के वॉकआउट की सभापति जगदीप धनखड़ ने भर्त्सना की और कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे।आज वो सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गए हैं। ये हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है।वह मुझे पीठ दिखाकर नहीं गए हैं, भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं। बहुत दुखी हूं, भारत के संविधान का इतना अपमान, इतना बड़ा मजाक। आशा करता हूं कि वे आत्ममंथन करेंगे।

Related Posts

About The Author