जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर नकेल के लिए हाईलेवल बैठक

Published Date: 11-07-2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। इन दोनों की मदद के लिए पंजाब पुलिस भी आगे आई है। 

आज जिला पुलिस लाइन कठुआ में जम्मू कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव सहित सेना और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारियों के बीच बैठक हो रही है। इस बैठक में आतंकियों का सफाया करने पर विचार चर्चा होगी। बैठक के बाद एक रिपोर्ट गृह और रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी। इस हाई लेवल मीटिंग में बी.एस.एफ. के डी.जी. भी शामिल हैं। दरअसल हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों की संख्या बढ़ गई है और अमरनाथ यात्रा भी चल रही है इसलिए आतंकियों की हलचल पर लगाम कसनी बहुत जरूरी हो गई है।

Related Posts

About The Author