संत थॉमस स्कूल में अम्ब्रेला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Published Date: 05-08-2024

संत थॉमस विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चंदना लाल के दिशा निर्देशन में 5 अगस्त 2024 को अम्ब्रेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l माननीया प्रधानाचार्या सम्पूर्ण विद्यालय को अपनी छत्र- छाया में रखकर संरक्षण  प्रदान करती हैं तथा अपने अध्यापकों और अभिभावकों की सहयोग से छात्र -छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से विकास करने में पूर्णतया प्रोत्साहित करती हैं।इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं ने प्रसन्नतापूर्वक एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया l इसमें मुख्य अतिथि ( समन्वयक)  एवं निर्णायक मंडल के रूप में अनु बेदी और सुनीता ज्ञान सम्मिलित थे l यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर था l मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया l इस प्रतियोगिता में लगभग सत्तर छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया l इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को तीज के त्योहार तथा सावन का महत्व भी बताया गयाl समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के पीछे किए गए अथक परिश्रम का श्रेय चित्रकला विभगाध्यक्षा 

विद्या बाली एवं उनकी सहकर्मी शबनम को जाता है।इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभक्त किया गया था।प्रतियोगिता का परिणाम अग्रलिखित है:–

वर्ग –अ ( कक्षा 7-9 )

प्रथम पुरस्कार – अंशु लाम्बा ( 7 ‘क ‘)

द्धितीय पुरस्कार- दिशिता ( 8 ‘ई ‘ )

तृतीय पुरस्कार- शुभरांशी  (9 ‘कु’ )

सांत्वना पुरस्कार :–

1) राघव ( 8 ‘ई ‘)

2) रिद्धि  (9 ‘O ‘ )

वर्ग –ब  ( कक्षा 10–12 )

प्रथम पुरस्कार – प्रीशा ( 10 ‘एल’ )

द्वितीय पुरस्कार – साहिब ( 12 कॉमर्स- अ )

तृतीय पुरस्कार – भाविका ( 10 ‘एफ’ )

सांत्वना पुरस्कार :-

1) परी  ( 12 कॉमर्स -ब )

2) साराह  (11 मेडिकल  )

प्रतियोगिता समापन काल  पर स्कूल की माननीया प्रधानाचार्या डा० चंदना लाल ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता तथा सृजनात्मकता का विकास होता है l अपने अद्धितीय कौशल और प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है।

 इससे विद्यार्थियों में समय प्रबंधन और स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता  का विकास होता है l विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस तरह की  प्रतियोगिताओं का विद्यालय में आयोजन होना ज़रूरी है l

Related Posts

About The Author