चतरा में आसमान से बरसी मौत, फुटबॉल खेल रहे युवक ने तोड़ा दम

Published Date: 26-08-2024

चतरा: झारखंड के चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार गांव में घटी वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक ईश्वर कुमार गांव के ही फुटबॉल मैदान में अपने अन्य दस साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। इसी दौरान बारिश शुरू हुई और आसमानी बिजली गिरी। इस घटना में ईश्वर कुमार की मौत हो गई। जबकि अन्य खिलाड़ी बाल बाल बच गए। हालांकि बज्रपात के बाद घायल युवक को परिजनों के द्वारा उपचार के लिए हंटरगंज स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया। परन्तु चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।

Related Posts

About The Author