सर्पदंश से किशोरी की मौत,गांव में पसरा मातम

Published Date: 29-08-2024

लोहरदगा/सेन्हा: जहरीले सर्पदंश का शिकार हो किशोरी की मौत पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौपा ।सर्पदंश की घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी कैला उरांव के 16 वर्षीय पुत्री सीमा उरांव सर्पदंश का शिकार हुई जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि रात्रि में बेड पर सो रही थी तभी जहरीले सांप ने काट लिया।

सोने के क्रम में किशोरी को लगा किसी कीड़े ने काटा है उसके बाद लड़की किसी को कुछ नहीं बताई और सो गई। परिजन को उस समय बताई जब आधी रात्रि को किशोरी को चक्कर आने लगा परिजन को सर्पदंश मामले की जानकारी मिला तब तक काफी देर हो चूका था। सांप काटने पर जहर पूरे शरीर में फैल गया था।  व्यवस्था करते लड़की की मौत हो गयी। इस की जानकारी सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार को मुरापा ग्राम में एक किशोरी कि मौत की सूचना मिला तो उनके निर्देश पर ए एस आई जमशेद खान,रामचन्द्र राम मांझी दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौप दिया।

Related Posts

About The Author